Breaking
31 Dec 2025, Wed

शीलनाथ धुनी संस्थान पर आज मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा उत्सव

देवास। मल्हार रोड स्थित सद्गुरू योगेन्द्र श्रीमंत शीलनाथ धुनी संस्थान पर गुरू पूर्णिमा उत्सव इस गुरूवार को पारंपरिक रूप से धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट प्रबंधक दिलीप शर्मा ने बताया कि इस खास दिन पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्तगण पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 7.30 बजे गुरू महाराज का अभिषेक-पूजन और पादुका पूजन से होगी। इसके बाद, प्रात: 9.30 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण गुरू महाराज के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। रात्रि 7.30 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा, जिसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। धुनी संस्थान के ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टीय भगवान सिंह चावड़ा, महेन्द्र सिंह पडियार, महंत राजेन्द्रदास जी, विधिक सलाहकार जयंत विपट, पूर्व प्रबंधक सुरेश गोखले और पंडित गिरीश चौधरी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर मल्हार धुनी संस्थान में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।