देवास। श्रीपंचदेव त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर विजयनगर में 31 अगस्त को श्री राधा जन्माष्टमी का पर्व भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूल बंगले से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिरस में सराबोर हो उठा। समिति के सदस्य नरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसके बाद दोपहर 12 बजे पूजन, अभिषेक और जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्रीजी राधे रानी को अरबी के भजिए और माखन-मिश्री का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में माता-बहनों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर वातावरण भक्तिरस से सराबोर रहा और श्रद्धालुओं ने आनंद के साथ जन्मोत्सव मनाया।

