सोनकच्छ।श्रीमती पांचूबाई बीरमा जी जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सहशैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गई, जिसमें अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी एल पेठारी (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में समाज सेवी लक्ष्मीनारायण जाट, सज्जन सिंह मालवीय, नयना पाठक, दिनेश कारपेंट तथा नयना पाठक मंचासीन रहे।विद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।एवं प्राचार्य चंद्रकांता बेस ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया।लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरक संदेशअतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। बिना लक्ष्य के परिश्रम दिशाहीन हो जाता है। विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय कर समयबद्ध योजना, निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। असफलता से घबराने के बजाय उसे सीख का माध्यम बनाकर लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है।इस अवसर पर सी एल पेठारी ने विशेष रूप से बालिकाओं से अनुशासन एवं मर्यादा का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि यही व्यक्तित्व निर्माण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।चित्र लोकार्पण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियांअपने माता–पिता की स्मृति में विद्यालय को भूमि दान करने वाले समाजसेवी लक्ष्मीनारायण जाट की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में श्रीमती पांचूबाई एवं बीरमाजी जाट के चित्रों का विधिवत लोकार्पण किया गया। उपस्थितजनों ने इस पुनीत योगदान की सराहना करते हुए इसे भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई, वहीं शस्त्र कला के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालिकाओं की कला, आत्मविश्वास और अनुशासन की सभी अतिथियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।मेधावियों का सम्मानसमारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में उत्साह, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की नई प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षक जुबेर अंसारी ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्रीमती पांचूबाई बीरमा जी जाट शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में गरिमामय पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

