देवास।22 दिसम्बर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, 28 को पूर्णाहुति एवं 201 जोड़ो का नि:शुल्क विवाह श्री हरि कृष्ण मानव गौ सेवा संस्थान देवास एवं मुख्य यजमान तथा विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, ज्ञान गंगा सप्ताह एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शनिवार को पुराने पुल के पास, ज्योति कॉलोनी, क्षिप्रा में बैठक संपन्न हुई। घनश्याम मोदी एवं रुख्मणि परमार ने बताया कि बैठक में देवास सहित इंदौर, देपालपुर, बेटमा, धार, अलीराजपुर, उज्जैन, तराना, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, राजगढ़, आष्टा, सीहोर, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल सहित विभिन्न जिलों से आए वर-वधुओं के परिजनों ने भाग लिया। उन्हें विवाह समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया गया तथा विवाह पंजीयन हेतु फार्म वितरित किए गए। साथ ही कथा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण भी दिया गया। कथा का शुभारंभ 22 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे क्षिप्रा तट हाट मैदान से कलश एवं शोभा यात्रा के साथ होगा। परम पूज्य 1008 महामंडलेश्वर श्री ईश्वरानंद जी (पूज्य उत्तम स्वामी जी) के श्रीमुख से धुंधकारी मोक्ष, बिहारी श्री दर्शन, कुंती स्तुति, सुखदेव आगमन, ब्रज रानी दर्शन, श्रीराम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीलाएँ, गोवर्धन प्रसंग, कंस वध, रुक्मणी मंगल और सुदामा चरित्र जैसे दिव्य प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। कथा की पूर्णाहुति 28 दिसम्बर को होगी। इसी दिन 201 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न होगा। नवदंपतियों को उपहार स्वरूप 51 बर्तन, गोदरेज अलमारी, सिंगल बेड, टी-टेबल, रजाई-गद्दा, कंबल सहित अन्य गृहस्थी सामग्री प्रदान की जाएगी। आयोजन स्थल पर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 6 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) की व्यवस्था रहेगी। आयोजकों के अनुसार पूर्णाहुति समारोह में लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं सामाजिक समरसता नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

