देवास। भगवान भोलेनाथ की आराधना पूरे भक्ति भाव के साथ श्रावण मास में की जा रही है। इसी भाव के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय कुमार जैन ‘लख्खाजी’ पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भगवान शिव के कल्याणकारी महामंत्रों से युक्त पत्रकों का वितरण करेंगे। श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति संयोजक शिवा चौधरी पहलवान ने बताया कि 28 जुलाई, सोमवार को नगर के हेबतराव मार्ग स्थित श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि 8.20 पर महाआरती पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। तत्पश्चात भजन गायक लख्खाजी द्वारा भगवान शिव के कल्याणकारी महामंत्रों से युक्त पत्रकों का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त शिवभक्तों से आग्रह किया है कि नगर के समस्त श्रद्धालुजन भूतभावन भगवान भोलेनाथ के दर्शनकर महाआरती व प्रसादी का लाभ लेवे एवं शिवजी के दिव्य मंत्रों से सुज्जित पत्रक भी प्राप्त करे। लख्खाजी ने बताया कि शिव पुराण में स्पष्ट उल्लेख है कि भगवान शिव के मंत्रों का उच्चारण करने से जीवन में शुभता का संचार होता है और समस्त विघ्न-बाधाएं स्वत: दूर हो जाती हैं। देवाधिदेव महादेव अत्यंत सरल, सहज और शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवाधि देव महादेव हैं। सावन में उनके नाम का जप साधकों के लिए विशेष रूप से कल्याणकारी माना जाता है। यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।
श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर आज होगा भगवान शिव के कल्याणकारी महामंत्रों से सुसज्जित पत्रकों का वितरण

