देवास।संत परिश्रम करता है तो बदले में परिवर्तन आना चाहिये-साध्वी तत्वरसाजी श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर चातुर्मास प्रवेश के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कलिकुंड के तीर्थ उद्धारक आचार्य राजेन्द्र सूरीश्वरजी एवं गच्छाधिपति राजशेखर सूरीश्वरजी तथा तत्वदर्शना श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीजी श्री तत्वरसा श्रीजी, तत्वश्रेया श्रीजी, तत्वसम्प्रज्ञा श्रीजी, तत्वश्रमणा श्रीजी आदि ठाणा चार का चातुर्मास संपन्न होने जा रहा है। इस अवसर पर साध्वीजी जितेशरत्ना श्रीजी साध्वी मंडल विशेेष रूप से उपस्थित थे। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 6 जुलाई रविवार को सुबह श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में सकल श्री संघ की नवकारशी के पश्चात मंडी धर्मशाला से चातुर्मास प्रवेश की अनेक आकर्षणो से सुसज्जित शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। साध्वीजी की अगवानी में समाजजनों द्वारा अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में दिव्य राजेन्द्र घोष एवं एकादश पूजन द्रव्य लेकर चल रही बालिका मंडल।

