Breaking
1 Jan 2026, Thu

संगठन विस्तार के लिए आजाद समाज पार्टी की जिला बैठक हुई

देवास। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद (सांसद, नगीना) के निर्देशानुसार तथा प्रदेश प्रभारी महेश चौधरी, सह-प्रभारी संतोष आनंद एवं मप्र प्रदेश अध्यक्ष इंजी. सत्येन्द्र विद्रोही के आदेश पर प्रदेशभर में संगठन विस्तार एवं पुनर्गठन अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में देवास जिले में जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव कैलाशप्रिय कलेशरिया के नेतृत्व में सेन समाज धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के नवनिर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए तथा जिलाध्यक्ष पद हेतु योग्य व्यक्तियों के बायोडाटा आमंत्रित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री जय चौहान ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मौजूद पूर्व जिलाध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने कैलाश प्रिय कलेशरिया और जय चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में प्रदेश प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।