देवास। सहारा इंडिया में वर्षों पूर्व निवेश की गई जनता की पूंजी अब तक वापस न मिलने से क्षुब्ध सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। श्री पटेल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 19 जुलाई 2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से की गई घोषणा का हवाला देते हुए अपनी जमा पूंजी की वापसी की माँग दोहराई है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा भी निवेशकों को उनकी राशि ब्याज सहित शीघ्र लौटाने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद देशभर के निवेशकों में उम्मीद की किरण जगी थी। पटेल ने सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लाखों पीड़ित परिवारों की ओर से न्याय की गुहार लगाई है। निवेशक ने अपने आवेदन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि सहारा इंडिया में फँसी आमजन की खून-पसीने की कमाई को जल्द से जल्द वापस दिलवाया जाए।

