देवास। सामाजिक एवं बस्ती सेवा में अग्रणी संस्था मिशन अन्नपूर्णा ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक मानवीय पहल करते हुए सेवा बस्ती में रहने वाले छोटे बच्चों के साथ त्योहार मनाया। संस्था द्वारा बच्चों को राखियां, मिठाई, चिप्स, मिक्चर एवं अन्य भोज्य सामग्री वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशियां खिल उठीं। इस आयोजन में मिशन अन्नपूर्णा से अनिता दीदी, ऊषा दीदी, आयुष शर्मा, अनुज शर्मा, दीपेश शर्मा, समर्थ पांचाल, शुभम सवनेर, निर्मल कश्यप, राकेश, आराध्य उपाध्याय और प्रत्यूष विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर बच्चों के साथ रक्षाबंधन का उत्सवपूर्ण माहौल बनाया। इस पुण्य कार्य में पराग जी, अगस्त्या परिवार (सोनकच्छ), चावड़ा परिवार एवं चौहान परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की जानकारी संस्था संचालक पं. रितेश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि मिशन अन्नपूर्णा समय-समय पर कच्ची बस्तियों और जरूरतमंद बच्चों के लिए इस प्रकार के सेवा कार्य करती रहती है। संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक प्यार, सहयोग और सम्मान पहुंचाना है।

