Breaking
31 Dec 2025, Wed

हाउल ग्रुप के सौरभ बनर्जी की रिमांड 4 दिन बढ़ी- पश्चिम बंगाल ले जा सकती है पुलिस; विदेशी कनेक्शन की आशंका

देवास। बरोठा थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी सौरभ बनर्जी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की। न्यायालय ने 4 दिन के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। शुक्रवासा के जंगल में कॉटेज बनाकर लडक़े-लड़कियां रह रहे थे। संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में बरोठा पुलिस ने जांच के बाद सौरभ के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसे पहले मंगलवार तक रिमांड पर लिया गया था। अब रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। वह देश-विदेश में किसके संपर्क में था और पिछले कुछ दिनों में कहां-कहां यात्रा की है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके पासपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर आरोपी को उसके गृह गांव कोलकाता, पश्चिम बंगाल भी ले जाया जा सकता है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देश-विदेश में सौरभ के कहां-कहां संबंध हैं।