Breaking
31 Dec 2025, Wed

हिन्द फौज के राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों ने शंकरगढ पहाडी पर रौंपे पौधे, वर्षभर लगाए पौधो का किया निरीक्षण

देवास। हिन्द फौज के राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों ने शंकरगड पहाड़ी पर पौधारोपण किया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हिन्द फौज के राज्य स्तरीय एवं नेशनल खिलाडिय़ों द्वारा शंकरगढ पहाड़ी पर पौधारोपण किया गया। हिन्द फौज की मुहिम हर घर सैनिक, हर घर पौधा को आगे बढाया। हिन्द फौज का जो भी खिलाड़ी राज्य स्तर पर मेडल जीतकर आता है तो वहाँ अपनी खुशी एक पौधा शंकरगढ पहाड़ी पर लगाकर मनाता है व पूरे समय उसकी देखभाल करता है। इस दौरान वर्ष भर लगाये पोधो का निरिक्षण किया। सभी पौधें जीवित पाए गए। हर घर पौधा वाला अभियान जब तक चलता रहेगा तब तक हर घर सैनिक नहीं हो जाते। हिन्द फौज नैशनल खिलाड़ी राजू यादव, पूनम सविता, मुस्कान राजपूत, मिकदात आदिल, हिन्द फौज राज्य स्तरीय खिलाड़ी तनु गवाटिया एवं हिन्द फौज संचालक कुमेर सिंह वर्मा मुख्य अतिथि थे। डीएफओ अमित चौहान देवास, एडीएम बिहारी सिंह, राज्य पर्यावरण गतिविधि प्रमुख श्री चंद्रावत, वन पर्यावरण जल वायु संरक्षण परियोजना भारत सरकार देवास जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम सिंह दर्वी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन ग्रीन आर्मी संचालक समरजीत जी ने किया।