देवास। 108 एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी। भूरी पति दानिश शेख निवासी न्यू देवास उम्र 22 साल ने जय अंबे एम्बुलेंस एमरजैंसी सर्विसेज 108 एंबुलेंस में लडक़े को जन्म दिया। पुलिस कंट्रोल रूम 1409 एंबुलेंस को कॉल सेंटर भोपाल से जानकारी मिलने पर न्यू देवास गाड़ी रवाना हुई। जिसमें भूरी शेख ने बच्चे (लडके) को जन्म दिया। पीएमटी प्रितेश मालवीय एवं पॉयलेट राकेश सुनारदिया ने मरीज के घर की महिलाओं से मदद लेकर गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई। तत्पश्चात जिला समन्वयक निलेश चौहान से संपर्क कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

