Breaking
31 Dec 2025, Wed

108 संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा, आज से शुरू होगा श्री गयाजी तर्पण

देवास। स्टेशन रोड गजरा गियर चौराहे के पास स्थित नूतन नगर में श्री हरिबोल सेवा समिति, श्री वैकुण्ठ धाम, श्री राधाकृष्ण सेवा समिति एवं श्री पित्रेश्वर महिला मंडल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री गयाजी तर्पण एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तृतीय दिवस आचार्य पं. देवराज शर्मा ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद की कथा, नरसिंह अवतार, और गजेंद्र मोक्ष जैसे प्रसंग सुनाए। आयोजन समिति के धर्मेंद्र सिंह परिहार, संजय बोर्डिया एवं अजय सेठिया ने बताया कि कथा की शुरूआत में बच्चों व हिन्दुओ को सनातन के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से गुरु महाराज द्वारा 108 संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। समिति द्वारा आज दिनाक 24 दिसम्बर से 26 दिसंबर तक प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे श्री गयाजी तर्पण निशुल्क शुरू होगा। जिसमें शहर के नागरिक हिस्सा ले सकते है। महाराज श्री ने कहा कि जो निष्काम भक्ति, विपरीत परिस्थितियों में धैर्य, और ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास का संदेश देते हैं, साथ ही समुद्र मंथन और कपिल मुनि के उपदेशों से संसार सागर पार करने की प्रेरणा मिलती है। इस दिन भगवान के चौबीस अवतारों का वर्णन भी होता है, जो बताते हैं कि कैसे भगवान सज्जनों के उद्धार और दुर्जनों के संहार के लिए अवतार लेते हैं। ध्रुव चरित्र की कथा बताती है कि कैसे एक बालक ध्रुव ने अपनी सौतेली माँ के अपमान के बाद, केवल 5 वर्ष की आयु में कठोर तपस्या करके भगवान को प्राप्त किया. यह सिखाता है कि भक्ति के लिए उम्र या परिस्थिति मायने नहीं रखती, केवल दृढ़ संकल्प और ईश्वर पर विश्वास ज़रूरी है। कथा 28 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। अंतिम दिन 28 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन समिति के दिलीप रघुवंशी, सुरेश चौहान, राधेश्याम परमार, वीरेंद्र सिंह राठौड़, रविंद्र ठाकुर, नरेंद्र परमार, कैलाश परमार, मदनमोहन श्रीवास्तव आदि ने अधिक से अधिक धर्मप्रेमियों से कथा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है