Breaking
31 Dec 2025, Wed

12 वर्ष बाद बालगढ में 9 मई को होगी गांव गैर माता पूजन

देवास। बालगढ में गांव गैर माता पूजन का आयोजन होने जा रहा है। बालगढ में 12 वर्ष बाद गाँव गैर माता पूजन होगी। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। माता पूजन कार्यक्रम में प्रत्येक घर पर मेहमानों का आगमन होता है एवं पूरा गांव धर्ममय हो जाता है। इस उपलक्ष्य में आज 7 मई को कलश यात्रा रखी गई है जो कि प्रात: 7 बजे से राम मंदिर चौक बालगढ से प्रारंभ होगी। पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: राम मंदिर चौक में समापन होगा। 8 मई को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 9 मई को गांव गैर माता पूजन का आयोजन होगा। साथ ही प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी श्री राम सेवा समिति के माखन पटेल ने दी।