देवास। 21 जून 2025 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल देवास में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे के निर्देशन और जेल उपअधीक्षक श्री अनिल दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस योग शिविर में लगभग 125 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष आकर्षण के रूप में जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे के पुत्र श्री रूद्र सिंह, जिन्हें सभी ‘छोटा योगी’ के रूप में जानते हैं, ने भी अपनी योग क्रियाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्रीमती हिमानी मनवारे ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग” शब्द संस्कृत के “युज” शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘एक साथ जुड़ना’। योग शरीर, मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम है। यह न केवल एक व्यायाम पद्धति है, बल्कि जीवन जीने की एक शैली भी है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।उन्होंने यह भी बताया कि जेल में निरूद्ध बंदियों को योग करने का पर्याप्त समय उपलब्ध होता है और यदि वे इस समय का सदुपयोग करें तो यह अभ्यास उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है, जो जेल से रिहा होने के बाद भी उनके जीवन में लाभकारी सिद्ध होगा।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री रोहित चौधरी (जिला विधिक सहायता अधिकारी) तथा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था उज्जैन से श्री सौरभ पुरोहित और श्रीमती स्मिता गोयल ने भी उपस्थित रहकर योग सत्र में भाग लिया। जेल के समस्त स्टॉफ ने भी इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।इस योग शिविर ने न केवल बंदियों को मानसिक शांति और ऊर्जा का अनुभव कराया, बल्कि उनके जीवन में अनुशासन और आत्मअनुशासन की भावना को भी प्रबल किया।

