देवास। दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग देवास द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दानवीर श्री राजाबली का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन 21 दिसंबर, रविवार को संपन्न होगा। समिति के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे श्री आनंदराव गुरु व्यायामशाला से विशाल चल समारोह के रूप में किया जाएगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मीठा तालाब, रेवाबाग पहुंचेगा, जहां सभा के रूप में कार्यक्रम का समापन होगा। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाजजन सपरिवार सहभागिता करेंगे। समिति अध्यक्ष मदनलाल सोलंकी एवं कोषाध्यक्ष राजेश गोंदिया ने बताया कि इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य दानवीर श्री राजाबली के आदर्शों—“शिक्षित बनो, संगठित रहो और अधिकारों के लिए संघर्ष करो”—को समाज में प्रसारित करना है। दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि वे अपने इष्ट-मित्रों एवं परिवारजनों के साथ चल समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और आयोजन को सफल बनाएं।

