देवास। देवास तहसील कार्यालय से 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए पटवारी बाबूलाल पांचाल ने अपनी बकाया डीपीएफ और पेंशन का भुगतान न होने से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय में आत्महत्या की अनुमति मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 25 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिसके कारण उन पर कर्ज बढ़ गया है और बैंक की किस्तें भी समय पर नहीं भर पा रहे हैं। पांचाल ने बताया कि वह इस संबंध में पहले भी कई बार अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने 7 अप्रैल 2025 को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, जो अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। बाबूलाल पांचाल ने अपने आवेदन में कलेक्टर से मांग की है कि उनका बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए तत्कालीन अधिकारियों के साथ-साथ पूरा प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस गंभीर मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

