Breaking
31 Dec 2025, Wed

29 लाख की लागत से विकास कार्यो का शुभारंभ व भूमिपूजन महापौर ने किया

देवास। नगर निगम द्वारा वार्ड 30 के कालोनी के क्षेत्रो मे मार्ग डामरीकरण कार्य, पेवर्स ब्लाक्स, मिनी हाईमास्ट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मे हुये कार्यक्रम मे सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद एवं निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत विशेष अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर उमाकांत कालोनी के क्षेत्रो मे विधायक निधि से 15 लाख की लागत से मार्ग पर डामरीकरण कार्य, निगम निधि से 12 लाख की लागत से उमाकांत कालोनी, शिमला कालोनी, श्रीकृष्ण नगर, अन्नपूर्णा नगर मे निगम द्वारा पेवर्स ब्लाक्स लगाने तथा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर हनुमान मंदिर क्षेत्र मे 2 लाख की लगात से मिनी हाईमास्ट लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात महापौर ने वार्ड मे स्थित गुरूद्वारे मे निगम द्वारा निर्मित किये जा रहे हाल का निरीक्षण भी अतिथीयों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी, मिलिंद सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सिलोदिया भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, वार्ड के सत्यनारायण संघवी, नरेन्द्र मालवीय, शैलेन्द्र चावडा, मुकेश सोनी, सचिन प्रजापति, किशोर कुमावत रहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।