Breaking
1 Jan 2026, Thu

450 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

देवास। आमतौर पर देखने में आता है कि जन्मदिन के अवसर पर लोग बड़े-बड़े आयोजन कर अपने ठाठ-बाट तथा शान-शौकत का प्रदर्शन करते हैं। किंतु नगर टोंक खुर्द में इसके विपरीत युवा समाजसेवी एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला सह कोषाध्यक्ष सनी जैन ने मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मानवता की मिसाल पेश की है। शिविर में करीब 450 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार की उचित सलाह प्रदान की गई। इस दौरान शिविर में अतिथि के रूप में मप्र शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी, सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत आदि ने बधाई दी।