सोनकच्छ। स्थानिय पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मुखबिर सूचना पर गुरुवार को प्रगती नगर बायपास पर वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार भोपाल से इंदौर की और जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5963 को रोका, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की 675 पेटियां बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित बाजार किमत 85,35,440 रुपये है। मामले में ट्रक चालक दीपक रावत उम्र 27 और लालु रावत उम्र 28 वर्ष दोनों ग्राम आम्बुआ, अलीराजपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

