देवास। बालगढ में गांव गैर माता पूजन का आयोजन होने जा रहा है। बालगढ में 12 वर्ष बाद गाँव गैर माता पूजन होगी। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। माता पूजन कार्यक्रम में प्रत्येक घर पर मेहमानों का आगमन होता है एवं पूरा गांव धर्ममय हो जाता है। इस उपलक्ष्य में आज 7 मई को कलश यात्रा रखी गई है जो कि प्रात: 7 बजे से राम मंदिर चौक बालगढ से प्रारंभ होगी। पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: राम मंदिर चौक में समापन होगा। 8 मई को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रख्यात कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 9 मई को गांव गैर माता पूजन का आयोजन होगा। साथ ही प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी श्री राम सेवा समिति के माखन पटेल ने दी।

