Breaking
31 Dec 2025, Wed

जवानों की सुरक्षा की कामना व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की प्रार्थना कर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने किया हनुमान चालीसा पाठ


देवास। एक्स मेन वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों की सुरक्षा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पूर्व कैप्टन राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। उन्होंने सैनिकों की सलामती और देश सेवा के लिए प्रार्थना की। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने देशवासियों से महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों के फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें। साथ ही, अगर ब्लैकआउट की स्थिति बने तो उसका पूरी तरह पालन करें। अधिकारियों ने युद्ध की स्थिति में भारत की विजय और जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।