Breaking
31 Dec 2025, Wed

उप मुख्‍यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम पोनासा में अमृत सरोवर का भूमि पूजन कि

देवास..देवड़ा ने बागली विकासखण्‍ड के ग्राम पोनासा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भूमि पूजन किया। पोनास में अमृत सरोवर 25 लाख रूपये की लागत से बनाया जायेगा। अमृत सरोवर का क्षेत्रफल 10 हजार स्क्वायर मीटर तथा पानी भराव की क्षमता लगभग 25 हजार क्यूबिक मीटर होगी। तालाब निर्माण से कालिसिंध नदी के बेस फ्लो मे भी बढ़ोतरी होंगी। इस अवसर पर हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजेश यादव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जल का जीवन में बहुत महत्व है। जब पीने का पानी नहीं मिलता तब हमें पानी की कीमत पता चलती है। पानी देखकर सभी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर का भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में एक-एक खेत में मां नर्मदा का पानी पहुंचेगा, जिससे किसान साल में तीन फसल ले सकेंगे। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हर घर में नल से जल देने का संकल्प लिया है। हर घर नल से जल पहुंचाना छोटा कार्य नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सभी वर्गो के लिए कार्य किया जा रहा है। आज 05 लाख रूपये तक का नि:शुल्‍क उपचार उपलब्‍ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उज्‍जवला योजना के तहत सभी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी वर्गों की चिंता की जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सभी नागरिक प्रधानमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े और एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाये। उन्‍होंने कहा कि देश की सीमा पर जवान तैनात है। हमारी सेना आतंकवाद का जवाब दे रही हैं। देश देख रहा है हर मौसम में हमारे जवान सीमा पर खड़े हैं। हमारी सेना आतंकवाद को पालने वालों को सबक सिखा रही है। कार्यक्रम में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भारतीय सेना को समर्पित करने का संकल्प लिया गया। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ द्वारा पूर्व भारतीय सैनिको का सम्मान किया गया। इस दौरान तिरंगा झंडा बनाकर, भारतीय सेना पर गर्व है लिखकर अभियान के मोनो पर मानव श्रखला बनाई गई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने बताया कि अभियान में 15 विभागों द्वारा सहभागिता की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 526 खेत तालाब, 1608 डगवेल रिचार्ज, 24 अम्रत सरोवर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 42 बाबडियों की मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय भवनों, व्यक्तिगत एवं ग्रामीण आवास के हितग्राहियों के हितग्राहियों के रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगवाने का कार्य किया जा रहा है। क्षिप्रा नदी के किनारे 24 ग्राम पंचायतो में 06 जुलाई तक अभियान चलाकर क्षिप्रा शुद्धिकरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें 24 विभागों को एक-एक ग्राम पंचायत में तीन दिवस तक लगातार श्रमदान किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा तालाबों से अतिक्रमण हटवाने एवं वृक्षारोण का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका निगम शहरों के बगीचों का विकास कार्य, पानी के अपव्यय को रोकने का कार्य, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य, सार्वजनिक स्थलों पर प्याउ लागवाने का कार्य किया जा रहा है। शहर की बावडी, कुओं की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। शहरी विकास द्वारा जिले में 13 निकायों में कुओं, बाबड़ी, तालाब, नदी के घाटों की साफ – सफाई का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नलकूप की शत प्रतिशत जिऑटेंगिंग, जल अपव्यय की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्य और नलजल योजनाओं के सुधार कार्य किये जा रहे है। पर्यावरण विभाग द्वारा प्रमुख नदियों नर्मदा, क्षिप्रा, कालीसिंध में मिलने वाले नालों का चिन्हांकन कार्य, नदियों में मिलने वाले दूषित जल मात्रा की जानकारी एकत्रित करना, जल गुणवत्ता का परीक्षण, नदियों के ऐसे स्थान जहां धार्मिक आयोजन होते है उन स्थानों पर जागरूकता के लिए प्रदूषण नियंत्रण से सबंधित जानकारी का वॉल राईटिंग के माध्यम से किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा अभियान के तहत जागरूकता के लिए निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता, परिचर्चा एवं संवाद प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर जल संरक्षण एवं नदियों के महत्त्व, जल जागरूकता के कार्य किये जा रहे है। वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के लिए पानी की उपलब्धता करने, तालाबों अथवा अन्य जल स्त्रोतों का अमले द्वारा जन सहयोग एवं विभागीय व्यवस्था से वन्‍य प्राणियों हेतु पेयजल स्त्रोत विकास कार्य किया जा रहा है। जन अभियान परिषद द्वारा ब्राह्मी तुलसी नदी का पुर्नजीवत करने के लिए जन भागी‍दारी से कार्य किया जा रहा है।