Breaking
31 Dec 2025, Wed

देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर…

दुनिया ने देखी भारतीय नेतृत्व की दृढ़ इच्छाशक्ति, सेना का शौर्य, पराक्रम

देवास (जगदीश सेन) । सतसैया के दोहरे, ज्यों नाविक के तीर । देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर । मधुमक्खी के डंक समान । बिहारी का यह दोहा पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के विरुद्ध पिछले तीन दिनों, अल्प समय के संघर्ष पर सटीक बैठता है । 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्या कर हमारी माताओं, बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया । पाक के सेनाध्यक्ष मौलाना मुनीर के उकसावे पर नरपिशाचों के इस कायराना कृत्य से भारत की भृकुटियां तन गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल अपना सऊदी अरब का दौरा रद्द कर भारत लौट आए । आतंकवादियों ओर उनके आकाओं को कल्पना से परे सजा देने, बची खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देने की घोषणा करते, उच्च स्तरीय बैठके कर सेना को खुली छूट दे दी गई । सेना ने चौतरफा तैयारी कर, सटीक कार्रवाई करते हुए 7 मई की रात्रि ऑपरेशन सिंदूर लॉच करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आंतकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया । 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने स्पष्ट किया कि हमने हनुमान जी के आदर्श, जिन्ह मोहि मारा, तिन मोहि मारे…का पालन करते हुए उन्हें ही मारा है, जिन्होंने पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों को मारा, उन्हें ही मारा है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सिंदूर हमारी सुहागिन माताओं, बहनों की मांग में तो सुहाता ही है । सिंदूर हनुमान जी को भी प्रिय है ।

जमकर चला सुदर्शन चक्र…

भारतीय सेना की सिंदूर के तहत आतंक के विरुद्ध कार्रवाई से बिलबिलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाना चाहा, लेकिन भारत के सुदृढ़ डिफेंस सिस्टम का ऐसा सुदर्शन चक्र चला । बराक, इगला, आकाश मिसाइल ने शक्ति दिखाते हुए पाकिस्तानी द्वारा छोड़े गए तुर्कीए एवं चीनी ड्रोन, मिसाइल फटाको को आकाश में ही मार गिराया । जमकर चले सुदर्शन S 400 की मारक, विनाशक क्षमता को देखकर पाकिस्तान चकरघिन्नी हो गया ।भारतीय सेना ने बदले में, अपनी जमीन से ही अधिकार सम्पन्न जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी । पाक के कई शहरों में ड्रोन एवं मिसाइलों से लक्ष्यभेदी हमले करते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया । भारत ने वहां तक घुसकर मार की, जिन्हें सुरक्षित स्थान माने जाते थे । पाकिस्तान टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर खड़ा होकर कराह उठा । दुनिया में भारत को समझाने , रहम की भीख मांगने को मजबूर हो गया । पस्त होकर सीजफायर की मांग करने लगा । 10 मई की शाम डीजीएमओ की बातचीत के पश्चात सीजफायर लागू हो गया, लेकिन तीन दिन के इस संघर्ष में ही पाकिस्तान को जो गंभीर घाव लगे है । उसे वह वर्षों तक भूल नहीं पाएगा । दुनिया बदलते भारत, नए भारत के नेतृत्व, सरकार की आतंक के खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प एवं हमारी सेना के शौर्य, पराक्रम को देखकर दंग रह गई । रक्षा विशेषज्ञ, जानकार इस संघर्ष को 1971 के संघर्ष से भी अधिक कारगर , गहरे घाव वाला बता रहे है । सीजफायर के उपरांत, आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री ने एकदम सही प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि भारत ने बदले की नहीं बुद्धि की कार्रवाई है । भारत ने बता दिया है कि वह उदार हृदय वाला है, शांति, अहिंसा पसंद है, लेकिन अपनी अखंडता, संप्रभुता के प्रति सजग, सतर्क एवं आतंक की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब देने में सक्षम है । सैन्य स्तर पर सीजफायर के बावजूद भारत ने सिंधु जल समझौते, वीजा पर प्रतिबंध बरकरार रखा है । यानि इन पर भविष्य में यदि किसी प्रकार की बातचीत होगी तो भारत पाकिस्तान से मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की भी मांग कर सकता है।

रुकेगा नहीं शक्ति सम्पन्न भारत

प्रधानमंत्री मोदी जी ने सैन्य स्तर पर सीजफायर के साथ ही पाक सहित दुनिया को साफ बता दिया है । आगे किसी भी आतंकी घटना को भारत युद्ध ही समझेगा । वहीं भारतीय वायुसेना ने भी खुले तौर पर कह दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है । इसके पीछे आशंका यही है , जिस प्रकार के सवाल भी विपक्षी राजनैतिक दलों एवं आम जनमानस में उठ रहे है कि क्या कुत्ते की दम की तरह व्यवहार करने वाला, आतंकवाद को पालने पोषने वाला पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज आएगा, परंतु तीन दिन के संघर्ष में हमारी शूरवीर सेना की वीरता, मारक क्षमता को देखते हुए इतना विश्वास हो गया है कि पाकिस्तान बाज नहीं आएगा तो मिटेगा । लखनऊ में जमीन, आकाश एवं पानी से लांच होने वाली क्रूज सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्पष्ट कर दिया है । भारत चलता रहेगा, रुकेगा नहीं । गौरतलब है कि 11 मई को ही भारत ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी शक्ति का संदेश दिया था ।