Breaking
31 Dec 2025, Wed

नजूल खसरा रजिस्टर में अमल में लाने का आदेश प्रदान किए जाए, जनसुनवाई में दिया आवेदन

देवास। बडा बाजार निवासी कमलाबाई पति स्व. श्रीकृष्णकांत मोदी ने बताया कि उनके स्वामित्व के मकान भूखण्ड क्रमांक 145 ब्लॉक नं. 03 शीट क्रं. 14 डी पर दर्ज है। जिसका प्रकरण भी दर्ज हो चुका है। कलेक्टर महोदय के आदेश भी हो चुके है। ओदश के पालन में कर निर्धारण रजिस्टर में अमल में आ गया है और मेरा नाम भी दर्ज है। किंतु त्रुटिवश नजूल खसरा रजिस्टर में आदेश अमल में नही हुआ। इसलिए खसरा रजिस्टर में मेरी सास गीताबाई मोदी का नाम दर्ज है। श्रीमती मोदी ने कलेक्टर से मांग की है कि आदेश को नजूल खसरा रजिस्टर में अमल में लाने का आदेश प्रदान किए जाए। आवेदन में आदेश की फोटोकॉपी व नजूल डिमांड रजिस्टर की फोटोकॉपी भी संलग्र की है।