Breaking
1 Jan 2026, Thu

देवास कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी


– ऋतुराज सिंह बोले- ऐसी कोई आईडी नहीं; साइबर सेल जांच में जुटी
देवास। साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। इस फर्जी प्रोफाइल से शहर के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा- मेरे नाम से इस प्रकार की कोई आईडी नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। साइबर क्राइम से सतर्क रहें। अगर किसी के अकाउंट का गलत उपयोग हो रहा है तो उसकी शिकायत तत्काल पुलिस थाने में करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा- मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू की गई है। देवास साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी निकाली जा रही है और आईडी को जल्द बंद करवाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल से संदिग्ध संदेश या रिक्वेस्ट आए तो सतर्क रहें और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।