देवास। नगर के मीराबावड़ी स्थित शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में पांच दिवसीय शनैश्चर जयंती का पांच दिवसीय आज 23 मई से आरंभ हो रहा है। मंदिर पुजारी पं. अजय कुमार ने बताया कि इस पाँच दिवसीय महोत्सव में गीत, संगीत, काव्य पाठ एवं आध्यात्मिक प्रवचनों का कार्यक्रम एवं प्रतिदिन श्री का अभिषेक व हवन होगा। पंडित जी ने बताया कि आज से शुरू होने जा रहे महोत्सव के शुभारंभ का अभिषेक एवं हवन समाजसेवी संकेत सुपेकर के द्वारा होगा। महोत्सव में प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक हवन होगा। जिसमें सभी धर्मप्रेमी भक्त शामिल हो सकते हे। सायं 5 बजे श्री शनि महाराज का आकर्षक श्रृंगार होगा। सायं 7.30 बजे संध्या आरती पश्चात श्री रेणुका मंदिर संस्थान इंदौर के आचार्य श्री प्रवीण नाथ जी महाराज द्वारा श्री शनिदेव और आध्यात्म विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

