Breaking
31 Dec 2025, Wed

हास्य कवि सम्मेलन 24 मई को


देवास।
 शहर के मीरा बावड़ी स्थित शनि मंदिर में आज हास्य कवि सम्मेलन होगा। शनेश्वर जयंती महोत्सव के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम अंतर्गत 24 मई, शनिवार रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें हास्य कवि दिनेश देहाती बालाघाट, सुरेंद्र सर्किट उज्जैन, सुनीता पटेल कवित्री संस्कारधानी जबलपुर एवम हास्य कवि रोहित झन्नाट इंदौर रचना पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन पंकज जोशी हास्य कवि देवास करेंगे।