Breaking
31 Dec 2025, Wed

झमाझम बारीश से मौसम में घुली ठंडक,चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी


देवास। नौतपे के चौथे दिन बुधवार को सुबह 6.30 बजे से रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से सडक़ें तरबतर हो गईं। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई। नौतपे के पहले दिन भी बूंदाबांदी हुई थी। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तेज गरज के साथ रातभर रूक-रूककर बारीश होती रही। इसके बाद आसमान में काले बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों तक हवा-आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
हकाई-जुताई में जुटे किसान
किसान सुनील चौधरी ने बताया कि इस साल मानसून समय से पहले आ गया है। मई महीने में लगातार बारिश हो रही है। शहर और आसपास के किसान खेतों में हकाई-जुताई में जुट गए हैं। बारिश का यह दौर जारी रहा तो किसान समय से पहले बोवनी शुरू कर देंगे। सामान्यत: खरीफ फसलों की बोवनी 20 से 30 जून के बीच होती है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है।