Breaking
31 Dec 2025, Wed

चार धाम यात्रा कर लौटे तीर्थ यात्रियों का पार्षद घोसी ने किया स्वागत

देवास। चार धाम यात्रा कर देवास लौटने पर वार्ड क्रमांक 39 पार्षद बाली घोसी ने कार्यालय पर तीर्थ यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड के राजेश राठौर एवं मांगीलाल विजयवर्गीय चार धाम की यात्रा कर सकुशल देवास अपने घर लौटे। श्री राठौर व श्री विजयवर्गीय का पार्षद घोसी के नेतृत्व में गोया स्थित कार्यालय पर साफा बांधकर एवं पुष्पमालाओं पहनाकर स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर हबीब घोसी, अकरम घोसी, अय्युब घोसी, दीपक जलोरे, शेखर परमार, आबिद ठाकुर, इरफान घोसी, सावन राठौर, शाहरूख घोसी, महेश हाटवा, चच्चु कुशवाह, सचिन शेख आदि रहवासी उपस्थित थे।