Breaking
31 Dec 2025, Wed

विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रांकन कार्यशाला व पौधारोपण

देवास। अभिरुचि ललित कला अकादमी चित्रकला महाविद्यालय, देवास में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला कार्यशाला आयोजित हुई जो किी देवास के ग्राम नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में प्रकृति के बिच की गई साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा पौधारोपण अभिरुचि ललित कला अकादमी चित्रकला महाविद्यालय के साथ स्थित उद्यान मे किया गया। इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थी कलाकार और प्राचार्य, विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर 5 फिट से लेकर 8 फिट तक के बादाम, कड़ी पत्ता और फूलों के पौधों का वृक्षारोपण किया।