Breaking
31 Dec 2025, Wed

अमोना में उज्जैन वाली माताजी के मंदिर की कलश यात्रा निकलेगी

देवास। वार्ड नंबर 15 अमोना में कलश यात्रा का आयोजन होगा। ठा. प्रकाश सिंह मामा ने बताया कि आमोना में उज्जैन वाली माताजी के मंदिर में कलश स्थापना होना है। इसी उपलक्ष्य में 9 जून, सोमवार को प्रात: 9 बजे श्री मानकामनेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो राम मंदिर, कालका माता मंदिर होते हुए पुन: उज्जैन वाली माताजी मंदिर पहुंचेगी। जहां पर विधि विधान से कलश स्थापना की जावेगी। कलश यात्रा में अधिक से अधिक माताओं, बहिनें को शामिल होने की अपील की है।