देवास। इनविटेशन इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 23 जून 2025 तक पोखरा, नेपाल में हुआ। जिसमें भारत विजेता रहा और मप्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मप्र रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर खान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत और नेपाल के बीच 3 सीरीज का मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारत की विजेता टीम में मप्र से देवास जिले के खिलाड़ी हर्ष पटेल, शिथिर पटेल, हरिप्रिया यादव, झील शर्मा और प्रियांशी जयसवाल शामिल थे। इसके अलावा, स्पीड स्केटिंग में भी देवास के खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिला, जिसमें झील शर्मा, हरिप्रिया यादव और प्रियांशी जयसवाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। शिथिर पटेल ने रजत पदक जीता, जबकि हर्ष पटेल का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। मध्यप्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम काकू, उपाध्यक्ष पवन यादव, उपाध्यक्ष गौरव कदम, सचिव देवराज सांगते, सह सचिव विशाल शर्मा, सह सचिव पावन पाटिल, कोषाध्यक्ष किरण राव और अन्य सभी पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावेद पठान, सदस्य खुशबू पाटिल, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, उदय भावसार, साक्षी चौहान, निखिल सिंह, ऋतुराज सिंह, हार्दिक मंडलोई, हर्षिता कौशल, विशाल सिंह, आलोक सिंह, सुनील मालवीय, शैलेन्द्र चंद्रवंशी सहित सभी ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाडिय़ों को बधाई दी। यह जीत भारतीय रोलर बास्केटबॉल टीम के लिए गर्व का क्षण है, और मप्र के खिलाडिय़ों की मेहनत और संघर्ष को भी दर्शाती है

