Breaking
31 Dec 2025, Wed

जनसुनवाई स्थल परिवर्तन के लिए कलेक्ट्रेट को दिया आवेदन

देवास। नगर का सुप्रसिद्ध स्थल व सभाग्रह मल्हार स्मृति मंदिर, में पूर्व में कई वर्षों से जनसुनवाई चली थी। जो कि समाजिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलनों और युवाओं के नाट्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी जाना जाता है। कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई की स्थलीय स्थिति में परिवर्तन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया। आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया कि कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की सुविधा के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम को पिछले 5-6 वर्षों से वहां स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, इस स्थानांतरण के बाद से वृद्ध, विकलांग और महिलाओं को प्रथम तल पर आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जनसुनवाई का स्थान फिर से मल्हार स्मृति मंदिर, सदाशिव पार्क में पूर्व की तरह ही निर्धारित किया जाए। यह परिवर्तन जनहित और मानवीय आधार पर किया जाए, ताकि जनता को सुविधाएं मिल सकें और वे बिना किसी समस्या के अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकें। मल्हार स्मृति मंदिर का सभागृह पहले ही जनसुनवाई और सामाजिक कार्यों के लिए उपयुक्त था, और वहां जनसुनवाई कार्यक्रम से सभी को सुविधा होगी। श्री पटेल ने उम्मीद जताई है कि उनके इस आवेदनर पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।