देवास। मेंढकी रोड स्थित कलश गार्डन में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शनिवार को यज्ञ-हवन, महाआरती एवं भण्डारा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन रामांश मिश्रा के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया था। आयोजक रमेश मिश्रा ने जानकारी दी कि कथा का समापन भावपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा के सातों दिनों तक पं. मनीष गौतम शास्त्री के श्रीमुख से भागवत की अमृतमयी कथा प्रवाहित होती रही। कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक प्रसंगों का मनोहारी वर्णन किया गया, जिससे श्रोतागण भाव-विभोर हो उठे। आयोजन में समाज के अनेक वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कथा के समापन अवसर पर हवन-यज्ञ व महाआरती के उपरांत भण्डारे में लगभग 1200 से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सफल आयोजन में मुख्य यजमान रमेश मिश्रा एवं सुधा मिश्रा के साथ राम पदारथ मिश्रा, सुरेश मिश्रा, अरविंद पांडेय, अखिलेश मिश्रा, एडवोकेट अरविन्द तिवारी, अरुण मिश्रा सहित अन्य परिवारजनों व सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
