Breaking
31 Dec 2025, Wed

विद्यालय परिसर में खतरा बने जर्जर भवन, हादसे की आशंका – प्रशासन मौन- सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने उठाई कार्रवाई की मांग

देवास। बिलावली स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में दो जर्जर कमरे वर्षों से खतरे का संकेत बने हुए हैं। कलेक्टर द्वारा इन कमरों को कंडम घोषित किए जाने के बावजूद आज तक इन्हें गिराया नहीं गया है। स्कूल परिसर में मौजूद इन कमरों की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट-2 निवासी श्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल विद्यालय की कक्षाएं अन्य सुरक्षित कमरों में संचालित की जा रही हैं, लेकिन बच्चों को इन जर्जर कमरों के पास से होकर गुजरना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कई बार कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को आवेदन देकर इन जर्जर भवनों को गिराने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह प्रकरण नगर निगम देवास में लंबे समय से लंबित पड़ा है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते इन खतरनाक कमरों को नहीं गिराया गया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।