Breaking
31 Dec 2025, Wed

गायत्री परिवार के संस्कार केंद्र में जन्मोत्सव का अनूठा आयोजन- नक्षत्र गुप्ता ने मनाया जन्मदिन वैदिक परंपराओं के साथ

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्कार केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे वैदिक संस्कार अब समाज में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देने लगे हैं। आधुनिकता के इस दौर में जहां बच्चे अपना जन्मदिन केक काटकर मनाते हैं, वहीं संस्कार केंद्र से जुड़े बच्चे अब वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिरों में दीप प्रज्वलन, स्वास्तिवाचन एवं गायत्री मंत्र के साथ अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में संयुक्त महाप्रबंधक श्री अखिलेश गुप्ता के सुपुत्र नक्षत्र गुप्ता ने अपना 12वां जन्मोत्सव गायत्री शक्तिपीठ देवास में वैदिक मित्रों एवं परिजनों के साथ मनाया। इस अवसर पर गायत्री माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। संस्कार केंद्र की दीदी एवं बच्चों द्वारा जन्मोत्सव गीत एवं बधाई गीत प्रस्तुत किए गए। नक्षत्र का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया और उपस्थित जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर नक्षत्र गुप्ता ने कहा, मैं अपना जन्मदिन नहीं बल्कि जन्मोत्सव मनाता हूँ, जिसमें हम बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं और छोटों के साथ खुशियां बांटते हैं। कार्यक्रम के संयोजक श्री विक्रम चौधरी रहे। इस आयोजन में संस्कार केंद्र की दीदी एवं बच्चों के साथ ही अमर देव ठाकुर, सचिन शर्मा, संजय कसेरा, दिनेश राठौड़, धीरज पवार, मुकेश गुप्ता, सुरेश यादव, अरविंद भट्ट आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।