Breaking
31 Dec 2025, Wed

फर्जी फेसबुक आईडी के आरोपी को कोर्ट में किया पेश, भीड़ ने की मारपीट की कोशिश

देवास। फर्जी फेसबुक आईडी से भडक़ाऊ और अभद्र पोस्ट करने के आरोपी हर्ष वर्मा को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद भीड़ ने आरोपी के साथ मारपीट की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उसे बचा लिया। जानकारी के मुताबिक, चामुंडा नगर निवासी हर्ष वर्मा पिछले कई दिनों से दर्पण देवास नामक फर्जी फेसबुक आईडी से शहर के नेताओं और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। इस संबंध में महापौर गीता अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी इस मामले को लेकर कलेक्टर ऋतुराज सिंह के समक्ष जनसुनवाई में शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच कर मंगलवार देर शाम हर्ष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार दोपहर जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने आरोपी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से किसी बड़ी घटना को टाल दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जी आईडी को संचालित करने में और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को बचाया, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।