Breaking
31 Dec 2025, Wed

ग्रामीणो की शिकायत का असर, कलेक्टर ने तत्काल आदेश निकाल नेवरी के पटवारी नरेन्द्र सिंह सिसौदिया को भेजा खातेगांव

देवास। जिले के ग्राम नेवरी के ग्रामीण जनों ने पटवारी हल्का नंबर 6 के पटवारी नरेंद्र सिंह सिसोदिया पर स्थानांतरण आदेश के बावजूद पदस्थापना नहीं करते हुए शासन के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का असर देखने को मिला है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बागली, जिला देवास द्वारा आज जारी आदेश क्रमांक 27/9/स्था/2025 के अनुसार तहसील हाटपिपल्या के अंतर्गत कार्यरत पटवारी का प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरण कर दिया गया है। यह आदेश कलेक्टर देवास के आदेश क्रमांक 222/स्था/भू.अभि./2025 दिनांक 10 जून 2025 के अनुपालन में जारी किया गया है। कलेक्टर ने नवीन आदेश निकालते हुए हाटपीपल्या के नेवरी में पदस्थ पटवारी नरेंद्र सिसोदिया को तहसील खातेगांव में नवीन कर्तव्य स्थल पर भेजा गया है। स्थानांतरित पटवारी को दिनांक 22 जुलाई 2025 को दोपहर उपरांत एकपक्षीय रूप से भारमुक्त कर दिया गया है तथा उन्हें नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानांतरित पटवारी के हल्कों का प्रभार निकटवर्ती पटवारी को अतिरिक्त हल्के के रूप में आगामी आदेश तक सौंपने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। देवास जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ग्रामीणों द्वारा नेवरी में आतिशबाजी एवं मिठाइयां बांटी गई।