देवास। में निकलेगी अनोखी ‘पौधारोपण कांवड़ यात्रा’दिव्य योग संस्थान का आह्वान, देवास वासियों से जुड़ने की अपीलदेवास। प्रकृति और अध्यात्म का सुंदर संगम देखने को मिलेगा देवास में, जब 27 जुलाई को ‘पौधारोपण कांवड़ एवं यौगिक यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा दिव्य योग सस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी ज़ी के सानिध्य मे मां शिप्रा के तट से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर ए बी रोड से होते हुए बिलावली तक पहुंचेगी जहाँ पर बाबा महाँकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक किया जायेगा , इससे पहले मधुवन कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में सामूहिक पौधारोपण किया जाएगा।इस विशेष कांवड़ यात्रा का उद्देश्य है – “हर कांवड़ एक पौधा”, यानी हर कांवड़िया जिस स्थान से अपनी यात्रा आरंभ करता है, वहीं एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे। दिव्य योग संस्थान परिवार द्वारा आयोजित इस यात्रा में योग, भक्ति और प्रकृति का समन्वय होगा, जो आधुनिक समय में एक नई चेतना का संचार करेगा। दिव्य योग संस्थान परिवार ने देवासवासियों से इस अनूठे आयोजन में सहभागिता की अपील की है और इसे केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि एक हरित संकल्प बताया है। यात्रा के समापन पर बिलावली में सामूहिक रूप से पौधे रोपे जाएंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति प्रेम और जागरूकता का संदेश मिल सके।

