Breaking
31 Dec 2025, Wed

माँ क्षिप्रा के पवित्र जल से बाबा महाँकाल का किया अभिषेक- श्री रामी गुजराती माली समाज ने निकाली कावड़ यात्रा

देवास। श्री रामी गुजराती माली समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस 8वें वर्ष भी कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा पुण्य सलीला माँ क्षिप्रा से प्रारंभ हुई। जहां सभी कावडिय़ों ने आरती की व पवित्र जल कावड़ में भरकर रवाना हुए। यात्रा एबी रोड से एमजी रोड, जनता बैंक, जवाहर चौक, भोपाल चौराहा होते हुए बाबा महाकालेश्वर बिलावली पहुंची। जहां भक्तों ने बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। यात्रा में बडी संख्या में मातृशक्ति, बालिकाएं एवं पुरूष के साथ अन्य समाजजन भगवा वस्त्र धारण कर व 21 लीटर जल से भरी कावड लिए शामिल हुआ। यात्रा का प्रमुख मार्गों पर संगठनो एवं समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं सल्पाहार के साथ स्वागत किया गया। यात्रा के समापन पश्चात भक्तों ने मक्सी रोड़ स्थित एक होटल में भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई।