देवास। शुक्रवारिया हाट क्षेत्र में स्थित प्राचीन नागेश्वर मंदिर में मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर बारिश के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बारिश की रिमझिम के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। पीपल के पेड़ के नीचे स्थित इस प्राचीन मंदिर में भक्तों ने नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी किशोर बाबा ने बताया कि ये मंदिर काफी पुराना है। यहां की मान्यता है कि नागेश्वर मंदिर में मांगी गई मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी कारण नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं ने नाग देवता के सामने अपनी मनोकामनाएं रखीं और पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा।

