Breaking
31 Dec 2025, Wed

देवास के स्टार शटलर दक्ष राणा 58वी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में

देवास। उज्जैन में चल रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट जो कि नानाखेड़ा बैडमिंटन हॉल उज्जैन में 29 जुलाई-3 अगस्त को आयोजित की जा रही है। उसमे देवास के स्टार शटलर दक्ष राणा ने 19 वर्ष आयु वर्ग बालक सिंगल्स में अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए मुख्य चक्र टॉप 32 में अपनी जगह बनाई| जिसमें उनका मुकाबला मध्य प्रदेश के टॉप 32 खिलाड़ियों से होगा।दक्ष ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए लगातार चार मैच जीत कर यह मुकाम हासिल किया। दक्ष ने बताया वे अंतर्राष्ट्रीय कोच हरिंदर मलिक व ज़ीशान सैफी से मलिक बैडमिंटन एकेडमी (सोनीपत) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। दक्ष ने अपने योग्यता दौर के अंतिम राउंड में भोपाल के खिलाड़ी प्रबुद्ध भीमते को 15-7,15-8 से हराया।दक्ष के इस सराहनीय प्रदर्शन पर एडिशनल एस.पी हरिनारायण बाथम जी व जयवीर सिंग भदौरिया जी ने सराहना की। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टाफ पप्पी मस्कोले ,जावेद पठान, एडवोकेट संजय शर्मा, देवास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अमरजीत खनूजा ने बधाई दी।दक्ष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक दिलीप महाजन व सीनियर खिलाड़ी रॉबिन राजपाल ओर पूरी बैडमिंटन टीम को दिया। शुभचिंतक अशोक लखमानी, राकेश शर्मा, अजय राणा ,संतोष दबाडे ,दिलीप बरोड़, गिरीश मनवानी ,संजय पवार,इकबाल कुरैशी, अजीत शास्त्री ,अजय शास्त्री, अमित चौबे,प्रयास रजनी, तेजस बरोड़, हिमांशु कारपेंटर, यासिर कुरैशी को दिया है।