Breaking
31 Dec 2025, Wed

खाटू श्याम हरियाली महोत्सव का आयोजन कल, पौधारोपण से होगी शुरुआत

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर, वार्ड 22 में 5 अगस्त को एकादशी के पावन अवसर पर खाटू श्याम हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन खाटू श्याम वाटिका में सम्पन्न होगा, जहां भक्तजन खाटू श्याम जी के नाम से एक-एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्याम भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। श्याम प्रेमी मंगलवार को एकादशी के दिन श्याम प्रभु का आशीर्वाद लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे। महोत्सव की शुरुआत शाम 6 बजे पावन ज्योत प्रज्वलन से होगी, जिसके पश्चात महाआरती का आयोजन शाम 7:30 बजे किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी जानकारी श्याम शर्मा ने दी।