देवास। प्रधानमंत्री एक्सप्रेस कॉलेज में बीबीए पाठ्यक्रम की फीस में की गई भारी वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद के नगरमंत्री हर्ष अग्रवाल ने ज्ञापन में बताया कि बीते वर्ष बीबीए की वार्षिक फीस 12,000 रूपए थी, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर सीधे 19,000 रूपए कर दिया गया है। परिषद ने इस वृद्धि को अनावश्यक और छात्रहित के खिलाफ बताते हुए तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेने की मांग की। अभाविप ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वह एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित में कार्य करता है। परिषद का कहना है कि इस प्रकार की अचानक और अत्यधिक फीस वृद्धि से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र वर्ग प्रभावित होगा और कई विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ज्ञापन सौंपते समय परिषद के कई कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।

