देवास। शहर के दो मूर्ति कला केंद्रों पर हुई तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 अगस्त 2025 को औद्योगिक क्षेत्र और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में धार्मिक मूर्तियों को खंडित करने की सूचना मिली थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत घटनास्थलों के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज से तीन संदिग्धों की पहचान हुई। तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश अजमेरिया (23), रवि अजमेरिया (21) और रितेश सिन्नम (23) के रूप में हुई है। तीनों रेवाबाग देवास के निवासी हैं। औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि बीमा रोड और किंग जॉर्ज स्कूल के पास स्थित मूर्ति कला केंद्रों पर तोडफ़ोड़ हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब के नशे में हंगामा करने के उद्देश्य से यह तोडफ़ोड़ की थी। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में अपराध क्रमांक 718/2025 और सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 406/2025, दोनों धारा 299 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

