Breaking
1 Jan 2026, Thu

गोगा नवमी की तैयारियां जोरो पर, इस बार पवित्र निशान में दर्शायी जाएगी खाटू श्याम जी की झांकी- कलाकार गजू चांवरे अपने सहयोगियों के साथ विगत 30 वर्षो से बना रहे आकर्षक झांकियां

देवास। शहर में प्रतिवर्षानुसार क्षत्रिय चौहान परिवार में जन्मे जाहरवीर गोगादेव जी के चल समारोह की जोरदार तैयारियां की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन गोगा नवमी पर 17 अगस्त, रविवार को शाम 7 बजे से निकलने वाले विशाल चल समारोह को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर चस्पा कर प्रचार किया जा रहा है। धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के लिए आतंकी हमलावर महमूद गजनवी से संघर्ष करने वाले, गुरू गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य वीर गोगादेव के चल समारोह को लेकर समाजजनों में हर्षोल्लास व्याप्त है। वहीं कलाकार पवित्र निशान बनाने में दिन रात जुटे हुए है। पिछले तीस वर्षों से विविध अवसरों पर झांकियां एवं गोगा नवमी पर पवित्र निशान बनाते आ रहे कलाकार पटेल गजू चांवरे ने बताया कि देवास में इस बार चल समारोह में निकलने वाले पवित्र निशानों में श्री खाटू श्याम जी के मंदिर की आकर्षक झांकी का निर्माण भी किया जा रहा है। वही गजू चावरे द्वारा मंदसौर में निकलने वाले वीर गोगा जी के चल समारोह के लिए भी सांवरिया सेठ जी की आकर्षक झांकी का निर्माण कर रहे है। कलाकार चांवरे अनेक बार शील्ड, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्हों से सार्वजनिक रूप से सम्मानित हो चुके है। श्री चांवरे ने बताया कि पवित्र निशानों के निर्माण में उन्हें अपने परिवार के आलोक बंजारे, सानू चांवरे, विशाल चांवरे (दादा), सुमित सांगते, तृप्त चांवरे आदि सहयोग मिलता है। इन सभी के सहयोग से एक से देढ़ महीने का समय झांकी तैयार करने में लग जाता है। श्री चांवरे ने सवा महीने तक साधकों द्वारा भक्ति, आराधना एवं साधना के पश्चात निकलने वाले गोगानवमी के चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों, शहर वासियों से सम्मलित होने का आग्रह किया है।