Breaking
1 Jan 2026, Thu

ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा समिति के सदस्यों पर अवैध वसूली का आरोप, सीनियर सीटीजन महिला ने दिया आवेदन

देवास। शहर की एक समाजसेविका चित्रा जैन ने यातायात पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के तीन सदस्यों पर एक ऑटो रिक्शा चालक से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को एक लिखित शिकायत सौंपी है। श्रीमती जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शालिनी रोड पर रहती हैं और अक्सर अपने मायके जाने के लिए मंगलिया से चलने वाले ऑटो क्रमांक एमपी 09 आर.बी. 0621 का इस्तेमाल करती हैं, जिसके मालिक राजेश रावत हैं। उनका आरोप है कि रसलपुर बायपास पर ड्यूटी कर रहे तीन लोग नियमित रूप से ऑटो चालक से 50 से 100 रुपये की अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके ड्राइवर ने पैसे देने से मना किया, तो उन लोगों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि ऑटो का चालान भी काट दिया। 70 वर्षीय सीनियर सिटीजन होने का दावा करते हुए, श्रीमती जैन ने इस बात पर जोर दिया कि ये लोग केवल मध्यमवर्गीय ऑटो चालकों और अन्य छोटे वाहनों को निशाना बनाते हैं, जबकि कई इंदौर पासिंग फोर-व्हीलर गाडिय़ां बिना किसी रुकावट के गुजर जाती हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उनका ऑटो चालक महीने में कई बार देवास आता है और हर बार इन लोगों द्वारा 100 रुपये की अवैध वसूली का शिकार होता है। पैसे न देने पर उसे डराया-धमकाया जाता है और गंदी-गंदी गालियां दी जाती हैं। श्रीमती जैन ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बायपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।