Breaking
1 Jan 2026, Thu

93 वर्षीय लक्ष्मीबाई चौधरी के निधन के बाद परिवार ने किया नेत्रदान

देवास। स्थानकवासी जैन समाज की अध्यक्ष संगीता चौधरी की सास एवं स्व. श्री शिवनाथ सिंह चौधरी (पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष) की धर्मपत्नी, श्री दिलीप, गिरीश और राहुल चौधरी की माताजी श्रीमती लक्ष्मीदेवी चौधरी का 13 अगस्त को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार ने जैन समाज की जीवदया से प्रेरित होकर अंतिम संस्कार से पूर्व उनका नेत्रदान किया। इस अनुकरणीय कार्य की समाजजनों ने सराहना की और ऐसे कार्यों के लिए अन्य परिवारों से भी अपील की गई। विगत नौ माह में स्थानकवासी जैन समाज में यह तीसरा अवसर है जब दिवंगतजनों के परिवारों ने नेत्रदान के साथ पर्यावरण हित में गैस शवदाहगृह में अंतिम संस्कार किया। उपरोक्त जानकारी समाज के पंकज जैन ने दी।