देवास। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास में विद्या भारती मालवा प्रांत द्वारा प्रांत स्तरीय 09 प्रतियोगिताएं यथा जूडो,कराते, कुराश,ताइक्वांडो, नेट बॉल,वॉलीबॉल,कुश्ती एवं तीरंदाजी में 600 भैया/बहिन सम्मिलित हो रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के देवास जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव रहे। विशिष्ट अध्यक्ष देवास के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह जी भदौरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुणेंद्र सोनी ने की। कार्यक्रम की भूमिका विद्याभारती मालवा प्रांत के खेल संयोजक श्री सत्यनारायण जी लववंशी ने रखी। अतिथि परिचय प्राचार्य श्री राजेश जी त्रिवेदी ने कराया। अतिथि स्वागत विजय नगर के प्राचार्य महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं भोंसले कॉलोनी के प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सेंधव ने सभी से ईमानदारी से खेलने का आग्रह किया और विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह भदौरिया एएसपी देवास ने विजय प्राप्त करने पर घमंड और पराजय मिलने पर निराशा से बचने का निवेदन करते हुए प्रतियोगिता प्रारंभ होने की उदघोषणा की। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास के भैया देवराज सिंह ठाकुर को गत वर्ष एसजीएफआई में गोल्ड मेडल एवं अन्य 3 बहिनों को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। अंत में वन्देमातरम के साथ प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ।

